लीची के पत्तों से पटा शहर, राहगीर परेशान

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : एक नंबर ट्रैफिक के समीप लगा लीची के पत्तों का ढेर. प्रतिनिधि, मुंगेर लीची का व्यवसाय मुंगेर में जोरों पर है. लीची से निकलने वाले पत्तों को व्यवसायी बीच सड़क पर ही फेंक दे रहे हैं. जिससे शहर की सूरत ही बिगड़ गयी है. इतना ही नहीं शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : एक नंबर ट्रैफिक के समीप लगा लीची के पत्तों का ढेर. प्रतिनिधि, मुंगेर लीची का व्यवसाय मुंगेर में जोरों पर है. लीची से निकलने वाले पत्तों को व्यवसायी बीच सड़क पर ही फेंक दे रहे हैं. जिससे शहर की सूरत ही बिगड़ गयी है. इतना ही नहीं शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर लीची के पत्तों ने शहरवासी और राहगीर दोनों को परेशान कर दिया है. पत्तों की ढेर को देखने से प्रतीत होता है कि मानों नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हो. सीजन शाही रसगुल्ला लीची का है. मुंगेर में मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर से लीची का बड़ा खेप पहुंच रहा है. लीची से निकलने वाले पत्तों से जहां फल मंडी श्रवण बाजार में पत्तों का ढेर लग गया है. वहीं शहर के पंडित दीन दयाल चौक से एक नंबर ट्रैफिक तक सड़कों पर यू फेंक दिया जाता है. सबसे खराब स्थिति शहर की शान एक नंबर ट्रैफिक यानी सरदार पटेल चौक की है. जहां चारों ओर लीची के पत्तों का ढेर लगा हुआ है. जिससे चौक की रौनक ही खत्म हो गयी है. इस मार्ग में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी गुजरते है. ट्रैफिक पर पुलिस भी तैनात है. लेकिन पत्ता फेंकने वालों को कोई रोकने वाला नहीं है. इन पत्तों के कारण मोटर साइकिल एवं साइकिल के भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. नगर निगम प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. मानो सफाई कर्मी हड़ताल पर हो.

Next Article

Exit mobile version