उचक्कों ने स्कूटी में रखे 45 हजार रुपये को उड़ाया, पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की लगाई गुहार
स्कूटी में रखे 45 हजार रुपये को उड़ाया
संग्रामपुर एसबीआइ संग्रामपुर शाखा से एक उपभोक्ता 45 हजार रुपये की निकासी कर थैले में रुपये रख दिया और बाजार में स्कूटी लगाकर खरीददारी करने लगा. वहीं पहले से घात लगाये उचक्कों ने स्कूटी में टंगे थैले को गायब कर दिया. इस मामले में सरकटिया गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने संग्रामपुर थाने में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर प्रसाद सिंह संग्रामपुर के एसबीआई शाखा से 45 हजार रुपए की निकासी कर थैला में रुपये रख दिया और थैला को स्कूटी में टांग दिया. इसके बाद वह स्कूटी से संग्रामपुर बाजार पहुंचे और किसी दुकान के सामने अपनी स्कूटी को खड़ी कर सामान खरीदने लगे. इसी बीच उचक्कों ने स्कूटी में टंगे रुपये वाले थैले को गायब कर दिया. इसका पता चंद्रशेखर को तब चला जब वह सामान खरीद कर स्कूटी के पास आया तो देखा कि थैला गायब है. आसपास के लोगों से पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है