पर्सनैलिटी एवं स्कील डवलपमेंट पर कार्यक्रम आयोजित

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : कार्यक्रम में उपस्थित एबीवीपी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर पर्सनैलिटी व स्कील डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:05 PM

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : कार्यक्रम में उपस्थित एबीवीपी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर पर्सनैलिटी व स्कील डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत से हुआ. जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं के लिए व्यक्तित्व निर्माण के आधार को समझना काफी जरूरी है. इससे छात्रों में अनुशासन और शिष्टाचार की भावना जागृत होती है. विभाग प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा व्यक्तित्व विकास की अवधारणाओं को समझाते हुए कहा कि पर्सनैलिटी परिधान पर केंद्रित नहीं होता बल्कि उसके अंदर की क्षमता में निहित होते हैं. उन्होंने कहा कि ज्ञान और अनुशासन व्यक्तित्व निर्माण की प्रथम सीढ़ी है. आशीष कुमार बमबम, सौरभ सिंघानियां, नीलेंदु यादव, मनीष कुमार एवं लक्ष्मी कुमारी ने भी छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर राजीव कुमार सिंह, महेश दत्त पाठक, लवली कुमारी, निधि, नेहा, सोनम मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version