मनीष अध्यक्ष व पुरुषोत्तम बने संस्कार भारती के सचिव

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित सदस्य. प्रतिनिधि, जमालपुर संस्कार भारती नगर इकाई की बैठक सोमवार को भारती आर्य समाज विद्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद आशा देवरी ने की. बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.पूर्व अध्यक्ष द्वारा समिति को भंग करने की अनुशंसा की गई. सर्वसम्मति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित सदस्य. प्रतिनिधि, जमालपुर संस्कार भारती नगर इकाई की बैठक सोमवार को भारती आर्य समाज विद्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद आशा देवरी ने की. बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.पूर्व अध्यक्ष द्वारा समिति को भंग करने की अनुशंसा की गई. सर्वसम्मति से मनीष कुमार को अध्यक्ष तथा पुरुषोत्तम कुमार को सचिव मनोनीत किया गया. समिति विस्तार की जिम्मेवारी अध्यक्ष को सौंपी गयी. पर्यवेक्षक के रूप में संजय पोद्दार थे तो संचालन कंचन शर्मा ने किया. बैठक में आगामी वर्ष 2015-16 के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. ब्रजकिशोर, रघुवीर प्रसाद, प्रशांत कुमार तथा बसंत लाहा ने अपने कार्य विधि की जानकारी दी. मुंगेर में प्रस्तावित प्रांतीय सभा की भी समीक्षा की गई तथा अधिकृत सदस्यों को सभा में जाने की अनुमति दी गई. अंत में संस्कार भारती के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री तथा कला कुंज पत्रिका के संपादक व मार्गदर्शक कामता नाथ एवं कलाकार रेखा घोष की याद में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. आरंभ संस्कार भारती गीत तथा समापन वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ. सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर कलाकार चंदन चौधरी, डॉ रवींद्र शर्मा, अभय डे, यशस्वी, चार्ल्स सैंड, अधिवक्ता विनोद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version