मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान को लेकर प्रशिक्षण

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण में उपस्थित आशा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जमालपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण चलाया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन सिन्हा ने बताया कि आगामी 7 जून से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण में उपस्थित आशा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जमालपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण चलाया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन सिन्हा ने बताया कि आगामी 7 जून से प्रखंड के वैसे क्षेत्रों में जहां प्रतिरक्षण कार्य लक्ष्य से काफी कम है, वहां इस अभियान के तहत लगातार चार महीने तक अभियान चला कर लक्ष्य की प्राप्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को पोलियो, बीसीजी, मिजिल्स तथा पेंटावाइलेंट की टीकाकरण किया जायेगा.अभियान की सफलता के लिए आइइसी के नोडल पदाधिकारी नवल किशोर तथा प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शिवशंकर को बनाया गया है. मौके पर बीएमसी डॉ मदन प्रसाद सिंह, बीसीएम सुनीता कुमारी तथा सेविका नीलू, विंदु, निशा, वीणा तथा निराशा यादव सहित अन्य आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version