5.उत्क्रमित विद्यालयों के स्नातक कला व विज्ञान शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन

प्रतिनिधि : मुंगेर ————-जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक कला एवं विज्ञान के शिक्षकों को आवंटन राशि के अभाव में दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है और परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि : मुंगेर ————-जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक कला एवं विज्ञान के शिक्षकों को आवंटन राशि के अभाव में दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है और परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेश मालाकार ने कहा कि उत्क्रमित विद्यालय में कार्यरत स्नातक कला/विज्ञान के शिक्षकों का वेतन भुगतान सर्वशिक्षा अभियान मद से किया जाता है. शिक्षा विभाग ने गैर योजना के अंतर्गत स्थापना मद में जिले को 44.77 लाख रुपये आवंटित करा दिया. फलस्वरूप उत्क्रमित विद्यालयों के स्नातक कला एवं विज्ञान शिक्षकों को छोड़ कर अन्य शिक्षकों के वेतन भुगतान में कोई समस्या नहीं है. अब सवाल उठता है कि एक ही विद्यालय में कार्यरत मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान वाले शिक्षक को नियमित रुप से वेतन भुगतान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर उसी विद्यालय के स्नातक कला व विज्ञान वेतनमान वाले शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है. आखिर ऐसी विषमता क्यों ? शिक्षक नेता कुदित कुमार, सुनील कुमार चौधरी, अमित मानकर, अजीत कुमार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मांग किया कि यथाशीघ्र वेतन का भुगतान किया जाय.

Next Article

Exit mobile version