दिल्ली के सीएम ने जनता से सीधे संवाद कर रचा इतिहास
प्रतिनिधि, मुंगेर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के सौ दिन पूरा हो गये. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ आम जनता के बीच पहुंच कर अपने कार्यकाल की समीक्षा की और जनता की शिकायतों को सुना. उनका जनता से सीधे संवाद करना एक इतिहास बन […]
प्रतिनिधि, मुंगेर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के सौ दिन पूरा हो गये. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ आम जनता के बीच पहुंच कर अपने कार्यकाल की समीक्षा की और जनता की शिकायतों को सुना. उनका जनता से सीधे संवाद करना एक इतिहास बन गया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जनता के बीच पहुंच कर अपने सौ दिनों के कार्यकाल को समझा क्या होना चाहिए और क्या नहीं. जो एक बिरले ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एलजी को ढाल बनाकर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने और मुख्यमंत्री को नकारा साबित करने का कोशिश किया. परंतु उच्च न्यायालय का निर्णय केंद्र सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया. जिससे यह साबित होता है कि केंद्र सरकार आज भी अपने अप्रत्याशित हार को भुला नहीं पा रही है. दिल्ली के पुलिस को सीबीसी ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसे न्यायालय से जमानत मिल गयी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने एलजी के माध्यम से सर्कुलर जारी कर कहा कि केंद्रीय कर्मी को दिल्ली सीबीसी जांच ही नहीं करने का अधिकार है. लेकिन उच्च न्यायालय ने उस सर्कुलर को गलत मानते हुए पुलिस कर्मी की जमानत को भी खारिज कर दिया. कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मोदी समाधान चाहते हैं तो केंद्र की बहुमत वाली सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दे.