भूकंप ने छीना आशियाना, तिरपाल के सहारे जिंदगी

तिरपाल के नीचे रहने को विवश भूकंप पीडि़त प्रतिनिधि, मुंगेर 25 अप्रैल से लगातार आ रही भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल रखा है. जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये और मकानों में दरारें पड़ गयी. जिससे मोगल बाजार वार्ड नौ निवासी रामदेव रजक का खपरैल मकान भूकंप के झटके में क्षतिग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 10:05 PM

तिरपाल के नीचे रहने को विवश भूकंप पीडि़त प्रतिनिधि, मुंगेर 25 अप्रैल से लगातार आ रही भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल रखा है. जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये और मकानों में दरारें पड़ गयी. जिससे मोगल बाजार वार्ड नौ निवासी रामदेव रजक का खपरैल मकान भूकंप के झटके में क्षतिग्रस्त हो गया और वे लोग तिरपाल के सहारे रहने को विवश हो गये. मजदूर रामदेव रजक का कहना है कि भूकंप के झटके ने मेरे खपरैल के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे रहने का आशियाना उजड़ गया और हमलोग घर से बेघर हो गये. स्थित यह हो गयी कि तिरपाल के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम एवं जनता दरबार में आवेदन भी दिया लेकिन आजतक कोई बाबुओं ने सुधि नहीं ली. उसका कहना है कि यदि सरकार का मुआवजा ही देना है तो मेरे घर की जांच कर मुआवजा उपलब्ध करा दें. ताकि फूस के घर का भी सहारा मिल सके. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घर बनाने के पैसा कहां से लायेंगे.

Next Article

Exit mobile version