रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात शव

प्रतिनिधि, मुंगेरनया रामनगर थाना क्षेत्र के बरियाकोल में रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार को एक पुरुष का अज्ञात शव के पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. काफी छानबीन के बाद भी शव की पहचान नहीं की जा सकी. स्थानीय थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, मुंगेरनया रामनगर थाना क्षेत्र के बरियाकोल में रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार को एक पुरुष का अज्ञात शव के पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. काफी छानबीन के बाद भी शव की पहचान नहीं की जा सकी. स्थानीय थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. जानकारी के अनुसार दिन के 12 बजे पैदल राहगीरों द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव को देखा गया. शव का सर धड़ से अलग पड़ा हुआ था. राहगीरों ने इसकी सूचना रतनपुर स्टेशन मास्टर को दी, जिसके द्वारा मेमो भेजे जाने पर रेलवे सुरक्षा बल तथा रेल पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. परंतु शव रेलवे पटरी के बाहर पड़ा हुआ था इसलिए इसकी सूचना नया रामनगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पल्लव कुमार तत्काल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version