प्रतिनिधि , मुंगेरआगामी 1 अगस्त से मानव श्रृखंलाओं का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होने वाला है. जिसकी तैयारी मुंगेर जिला प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है. बुधवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र प्रसाद ने अपने अधिकारियों के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और कांवरियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था का जायजा लिया. विदित हो कि मुंगेर जिला की सीमा में 26 किलोमीटर पथ कांवरिया क्षेत्र में पड़ता है. कांवरियों की परेशानियों को देखते हुए नये कांवरिया पथ का निर्माण कराया गया. इस क्षेत्र में कांवरियों को पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पीएचइडी विभाग को है. जिसमें विभाग द्वारा 93 चापाकल गाड़े गये थे. निरीक्षण के दौरान 7 चापाकल बंद पाये गये. जबकि 9 पुराने जगहों पर नये चापाकल लगाये जायेंगे. इतना ही नहीं 7 ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां नये चापाकल लगना महत्वपूर्ण है. इन 16 स्थानों पर अविलंब चापानल लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी चापाकल लगाये जायेंगे. साथ ही इन पथों की निगरानी लगातार की जायेगी. ताकि चापाकल खराब होने पर तत्काल उसे ठीक कराया जा सके. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ विभाग के एसडीओ अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी व मिस्त्री मौजूद थे.
कांवरिया पथ में लगेंगे नये चापानल, पुराने की होगी मरम्मती
प्रतिनिधि , मुंगेरआगामी 1 अगस्त से मानव श्रृखंलाओं का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होने वाला है. जिसकी तैयारी मुंगेर जिला प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है. बुधवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र प्रसाद ने अपने अधिकारियों के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और कांवरियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement