स्वार्थ का गंठबंधन है लालू-नीतीश की जोड़ी : गिरिराज

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. बरियारपुर. जैसे शादी की सगाई की तिथि तय हो जाय और शादी टूट जाय वैसी ही स्थिति राजद-जदयू की है. ये गंठबंधन स्वार्थ के बंटवारे का गंठबंधन है जो कभी सफल नहीं हो सकता. ये बातें केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:06 PM

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. बरियारपुर. जैसे शादी की सगाई की तिथि तय हो जाय और शादी टूट जाय वैसी ही स्थिति राजद-जदयू की है. ये गंठबंधन स्वार्थ के बंटवारे का गंठबंधन है जो कभी सफल नहीं हो सकता. ये बातें केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता गिरिराज ने सिंह गुरुवार को बरियारपुर के फुलकिया स्थित भाजपा नेता नयन कुमार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिजली नहीं तो वोट नहीं. आज भी बिहार के कई गांव में बिजली के खंभे तक नहीं गड़े हैं. लेकिन वे नैतिकता की दुहाई देकर फिर जनता के बीच वोट मांगने जायेंगे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी, पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, नयन कुमार, आशुतोष नंद जमुआर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version