एक घंटा विलंब से पहुंचे पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : खाली पड़ा कार्यालय प्रतिनिधि , जमालपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में शुक्रवार को जहां ओपीडी नियत समय पर खुला वहीं कार्यालय में कर्मी देर से पहुंचे. इसके साथ ही कई अनियमितताएं भी देखी गयी. प्रत: 09:50 बजे ओपीडी में डॉ अभिनय आनंद तथा डॉ सुमित शर्मा मरीजों को देख रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : खाली पड़ा कार्यालय प्रतिनिधि , जमालपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में शुक्रवार को जहां ओपीडी नियत समय पर खुला वहीं कार्यालय में कर्मी देर से पहुंचे. इसके साथ ही कई अनियमितताएं भी देखी गयी. प्रत: 09:50 बजे ओपीडी में डॉ अभिनय आनंद तथा डॉ सुमित शर्मा मरीजों को देख रहे थे. आइपीडी में शुक्रवार को नारंगी रंग के बदले बैगनी रंग की चादर बिछी हुई थी. 10 बजे शिवशंकर सिंह कार्यालय में उपस्थित थे. कार्यालयकर्मी 10:35 बजे के बाद आना शुरू हुए. 11 बजे के बाद तक कर्मचारियों के आने का सिलसिला बना रहा. इस बीच पाटम के एक मरीज दयानंद ने बताया कि वह यहां मधुमेह की दवाई लेने आये थे. परंतु बताया गया कि पीएचसी में यह दवाई पिछले तीन महीने से उपलब्ध नहीं है. चिकित्सकों ने भी इसकी पुष्टि की. इस बीच सूर्यगढ़ा निवासी विकास कुमार परिसर में रो रहा था. पूछने पर बताया कि उसने अपनी पत्नी रिंकी देवी को प्रसव के लिए रात्रि करीब तीन बजे भरती कराया था. यहां की लापरवाही के कारण उसे मृत बच्चा दिन के 9 बजे पैदा हुआ है. उसने बताया कि वह लखीसराय के खेमतरणी का निवासी है तथा रामनगर में अपने साढ़ू अमरजीत के घर आया हुआ था. कहते हैं प्रभारी पदाधिकारीप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धु्रव कुमार साह ने बताया कि बीसीएम सुनिता कुमारी छुट्टी पर है. बाकी कर्मचारी यदि तीन दिन लगातार लेट आते हैं तो उन्हें सीएल लेना पड़ेगा. यदि ऐसे कर्मचारी का सीएल नहीं है तो उनका वेतन काटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version