पीएचसी के अधिकारी पहुंचे पीडि़ता के घर, दिया चेक
जमालपुर : इंदरुख पूर्वी पंचायत के नयाटोला हलीमपुर निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी को प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधियों द्वारा गुरुवार को सांत्वना राशि प्रदान किया गया. पीडि़त महिला तथा उसके पति एवं गोतनी रीता देवी ने बताया कि पीएचसी से आये लोगों ने उनसे एबॉर्शन कराने के […]
जमालपुर : इंदरुख पूर्वी पंचायत के नयाटोला हलीमपुर निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी को प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधियों द्वारा गुरुवार को सांत्वना राशि प्रदान किया गया. पीडि़त महिला तथा उसके पति एवं गोतनी रीता देवी ने बताया कि पीएचसी से आये लोगों ने उनसे एबॉर्शन कराने के लिए कहा. उनलोगों ने चेक देने के नाम पर कई कागजातों पर भी हस्ताक्षर ले लिये हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पीएचसी में बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने के लिये डॉक्टर द्वारा हर प्रकार की जांच कराया जाना आवश्यक होता है. परंतु वे लोग अपनी भूल को छिपाने के लिए हमलोगों को ही दोषी ठहरा रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में ऑपरेशन के बाद से वे लोग कई बार सांत्वना राशि के लिए पीएचसी का चक्कर लगाया. परंतु अखबार में खबर छपने के बाद वे लोग घर पर आकर चौदह सौ रुपये का चेक प्रदान किये गये.
उल्लेखनीय है कि विगत 24 जनवरी 2015 को पीएचसी जमालपुर में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने के बाद भी पीडि़ता के गर्भवती होने से पूरा परिवार तनाव में है. इस संबंध में प्रभात खबर में ‘ बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिला गर्भवती ‘ शीर्षक से समाचार छपने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पीडि़त परिजन ने मुआवजे की मांग दुहरायी है.