लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार लुटेरा प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के मुंगेर पथ पर एक रेलकर्मी के साथ छिनतई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. गिरोह के सरगना कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी जयप्रकाश नाथ मिश्रा के 22 वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार को गिरफ्तार कर जमालपुर थाना […]
फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार लुटेरा प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के मुंगेर पथ पर एक रेलकर्मी के साथ छिनतई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. गिरोह के सरगना कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी जयप्रकाश नाथ मिश्रा के 22 वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार को गिरफ्तार कर जमालपुर थाना पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 के 29 सितंबर को दौलतपुर कॉलोनी निवासी रेलकर्मी चिंतामणि प्रसाद के साथ गिरोह के सदस्यों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. इसको लेकर थाना में कांड संख्या 130/14 दर्ज किया गया था. पुलिसिया अनुसंधान में रेलकर्मी के छीने गये मोबाइल को बरामद किया गया और सरगना आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि युवक ने अपने अन्य साथियों के संबंध में जानकारी दी है. जिसमें जमालपुर के कई लोगों की संलिप्तता भी पायी गयी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.