बाढ़ के पूर्व जिला प्रशासन ने शुरू की निरोधात्मक कार्रवाई

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर आसन्न बाढ़ के मद्देनजर मुंगेर जिला प्रशासन ने निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बाढ़ के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर आसन्न बाढ़ के मद्देनजर मुंगेर जिला प्रशासन ने निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बाढ़ के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही पूर्व से इन क्षेत्रों में बाढ़ आते रहे हैं. उन क्षेत्रों को चिह्नित करने के निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर जिले के चार प्रखंड मुंगेर सदर, बरियारपुर, धरहरा एवं जमालपुर के कुल 28 पंचायत बाढ़ प्रभावित रहे हैं. इन पंचायतों में बाढ़ से पूर्व तैयारियों के आलोक में राहत एवं बचाव कार्य के तमाम एतियाती व निरोधात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके तहत कार्ययोजना, कम्यूनिकेशन प्लान एवं राहत सामग्रियों के ससमय व्यवस्था के निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी ने सभी 28 पंचायतों के संदर्भ में सूचना संकलित कर 10 जून तक स्पष्ट प्रतिवेदन जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया. उन्होंने खड़गपुर बांध, डकरा नाला एवं सिंचाई विभाग के विभिन्न नहरों को यथा समय खोलने या बंद किये जाने की तैयारी रखने के भी निर्देश दिये. बैठक में डीआरडीए के निदेशक अमजद अली, अनुमंडल पदाधिकारी सदर डॉ कुंदन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार, आशीष कुमार बरियार के साथ ही पथ निर्माण, जल संसाधन के अभियंता व सदर अनुमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले अंचल के अंचलाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version