अगलगी में एक घर राख, घटना के बाद पहुंचा अग्निशमन वाहन
प्रतिनिधि, संग्रामपुरसंग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत धनकुंडा गांव में शनिवार की संध्या अगलगी की घटना में फूस का एक मकान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि संध्या लगभग 4 बजे पंकज झा के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी ने फूस की झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया. देखते […]
प्रतिनिधि, संग्रामपुरसंग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत धनकुंडा गांव में शनिवार की संध्या अगलगी की घटना में फूस का एक मकान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि संध्या लगभग 4 बजे पंकज झा के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी ने फूस की झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते पूरी झोपड़ी धू-धू जल गयी. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही संग्रामपुर थाना को भी तत्काल इसकी जानकारी दी गयी. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि थाना में अग्निशमन वाहन मौजूद रहने के बावजूद होमगार्ड के जवानों के हड़ताल पर रहने के कारण वाहन का चालक उपलब्ध नहीं हो पाया. हालांकि थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार स्वयं ही वाहन चला कर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी ने भी पीडि़त परिवार से मिल कर मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.