पुलिस-पब्लिक के आपसी समन्वय से होगा अपराध नियंत्रण

बरियारपुर: पुलिस व पब्लिक के आपसी सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण संभव है. इसके लिए आम नागरिक पुलिस को अपराध व अपराधियों के संदर्भ में सही सूचना उपलब्ध कराये. ये बातें मुंगेर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बरियारपुर के फिलिप उच्च विद्यालय में आयोजित जागृति मंच की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:51 AM
बरियारपुर: पुलिस व पब्लिक के आपसी सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण संभव है. इसके लिए आम नागरिक पुलिस को अपराध व अपराधियों के संदर्भ में सही सूचना उपलब्ध कराये. ये बातें मुंगेर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बरियारपुर के फिलिप उच्च विद्यालय में आयोजित जागृति मंच की बैठक में कही.

बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष पवन कुमार कर रहे थे. एएसपी ने कहा कि पुलिस को हर संभव सहयोग से ही आप बेहतर सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी आकस्मिक घटना को लेकर सड़क जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं करनी चाहिए. इससे स्थिति और भी खराब हो जाती है. जाम के कारण कई बार दूसरे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और शासन-प्रशासन का कार्य भी बाधित होता है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्रशासन आम लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहती है और इसमें लोगों को सहयोग प्राप्त करना चाहिए. थानाध्यक्ष ने कहा कि जागृति मंच की स्थापना समाज में फैले कुरीति व अपराध को समाप्त करने के लिए किया गया है. बैठक में अवर निरीक्षण प्रतोष कुमार, पूर्व मुखिया सुनील मुखर्जी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल, उपमुखिया चंद्रदिवाकर, विजय पासवान, अभय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version