9.टेटियाबंबर की खबरें :-
बैठक आयोजित टेटियाबंबर : गंगटा मोड़ स्थित मां दुर्गा कृषि यंत्र बैंक के सदस्यों की बैठक रविवार को अध्यक्ष रामपुकार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा की गयी. साथ ही कोषाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उपस्थित सदस्यों ने बैंक को सशक्त बनाने पर अपने-अपने सुझाव दिये. […]
बैठक आयोजित टेटियाबंबर : गंगटा मोड़ स्थित मां दुर्गा कृषि यंत्र बैंक के सदस्यों की बैठक रविवार को अध्यक्ष रामपुकार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा की गयी. साथ ही कोषाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उपस्थित सदस्यों ने बैंक को सशक्त बनाने पर अपने-अपने सुझाव दिये. मौके पर सचिव ठाकुर श्याम मोहन सिंह, राम निवास सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार, कुमार सौरभ, प्रमोद कुमार सिंह सहित बैंक के अन्य सदस्य मौजूद थे. ——————————दो वारंटी गिरफ्तार टेटियाबंबर : समकालीन अभियान के तहत टेटियाबंबर थाना प्रभारी कौशल कुमार भारती ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें छाता गांव निवासी रामावतार यादव एवं बंबर गांव निवासी श्याम मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था.