छाया बाढ़ पीड़ितों का मुद्दा
मुंगेर: समाहरणालय में आयोजित डीएम के जनता दरबार में कुल 53 मामलों की सुनवाई की गयी. जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया. जनता दरबार में आये फरियादियों में सबसे अधिक संख्या बाढ़ पीड़ितों की थी. हेमजापुर, फरदा, सिंधिया, कासिम बाजार थाना […]
मुंगेर: समाहरणालय में आयोजित डीएम के जनता दरबार में कुल 53 मामलों की सुनवाई की गयी. जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया. जनता दरबार में आये फरियादियों में सबसे अधिक संख्या बाढ़ पीड़ितों की थी. हेमजापुर, फरदा, सिंधिया, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों ने आवेदन देकर राहत मुहैया कराने की मांग की. तारापुर प्रखंड के कमरगामा निवासी रामावतार तांती ने कहा कि उसके पड़ोसी ने उसके जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया है. जिसे मुक्त कराया जाय. शिवकुंड के देवनंदन राय ने कहा कि उसे राशन-किरासन कूपन नहीं मिला है. वार्ड संख्या 19 चौरंबा निवासी मंसूर अली ने कहा कि उसके घर के सामने नाला बना दिया गया है. लेकिन उस पर स्लेव नहीं बिछाया गया है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. शहर के दिलावरपुर निवासी अहमद हुसैन ने आवेदन देकर कहा कि पानी का कनेक्शन उसने नहीं लिया है. फिर भी नगर निगम द्वारा पानी का बिल भेजा जाता है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी रामचंद्र यादव ने आवेदन देकर कहा कि उसके घर के सामने पड़ोसी ने चापाकल गाड़ दिया है. जिससे काफी परेशानी हो रही है.