ईंट फेंकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत
प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के मसुदनपुर गांव में सोमवार को छत पर ईंट फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गौरी यादव मसुदनपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि गौरी […]
प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के मसुदनपुर गांव में सोमवार को छत पर ईंट फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गौरी यादव मसुदनपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि गौरी यादव एवं ब्रह्मदेव यादव के बीच छत पर ईंट फेंकने को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार का पुन: गौरी यादव के छत पर कुछ लोगों ने ईंट का टुकड़ा फेंक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. ब्रह्मदेव यादव के पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा से गौरी यादव के सर पर प्रहार कर दिया और वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.