संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ
प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार स्टेट कांट्रैक्च्युअल हेल्थ इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके कारण पीएचसी में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुआ. पीएचसी शाखा के अध्यक्ष विश्वरंजन सिन्हा तथा सचिव कंचन कुमार सिंह ने बताया कि फेडरेशन के आह्वान पर पीएचसी में संविदा […]
प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार स्टेट कांट्रैक्च्युअल हेल्थ इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके कारण पीएचसी में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुआ. पीएचसी शाखा के अध्यक्ष विश्वरंजन सिन्हा तथा सचिव कंचन कुमार सिंह ने बताया कि फेडरेशन के आह्वान पर पीएचसी में संविदा पर कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताली संविदा कर्मियों में 19 एएनएम, 98 आशा कार्यकर्ता, 7 कार्यालयकर्मी, 3 लैब एटेंडेंट, 8 कूरियर तथा एंबुलेंस सेवा 102 के तीन ड्राइवर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उनकी एक सूत्री मांग है कि उन्हें स्थायी किया जाये. इससे पहले प्रात: से ही संविदा कर्मियों का वहां जमावड़ा होने लगा था. हालांकि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्हें जिला मुख्यालय में एकत्रित होने के लिए कहा गया है. इस बीच स्वास्थ्यकर्मी कुछ देर के लिए पीएचसी में दरी बिछा कर बैठ गये तथा शांतिपूर्ण रूप से अपना विरोध जताया. कार्यालय में ताला लगा कर कार्यालय सहायक को चाबी सौंपी तथा अपनी मांग व हड़ताल से संबंधित ज्ञापन की प्रति प्रभारी डॉ शशिनाथ को सौंपी. उधर हड़ताल के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा दवाई वितरण केंद्र पर मरीजों को अनवरत सेवा प्रदान करने के लिये नियमित कर्मचारियों को तैनात देखा गया.