20.जमालपुर की खबरें :-
भाजयुमो कार्य समिति की बैठक आजजमालपुर . भारतीय जनता युवा मोरचा के मुंगेर जिला कार्य समिति की बैठक मंगलवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान जमालपुर में होगी. इस बात की जानकारी नगर महामंत्री आलोक कुमार गौतम ने दी.संतमत साधिका का निधनजमालपुर . 80 वर्षीया संत मत की साधिका उमा देवी के निधन पर संत […]
भाजयुमो कार्य समिति की बैठक आजजमालपुर . भारतीय जनता युवा मोरचा के मुंगेर जिला कार्य समिति की बैठक मंगलवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान जमालपुर में होगी. इस बात की जानकारी नगर महामंत्री आलोक कुमार गौतम ने दी.संतमत साधिका का निधनजमालपुर . 80 वर्षीया संत मत की साधिका उमा देवी के निधन पर संत मत के अनुयायियों ने शोक संवेदना प्रकट की है. वह मुंगेर जिला संत मत सत्संग के प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया की मां थी. उनके निधन पर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, शिव नारायण मंडल, प्रमोद यादव, डॉ परमानंद मंडल, डॉ ज्ञानेश्वर कुमार धार्मिक, राजा राम साह, भूदेश्वरी देवी, सुशीला देवी, मनोरमा देवी सहित अनेकों अन्य सत्संगियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.