निगरानी विभाग करेगी प्रमाण पत्रों की जांच
मुंगेर: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. निगरानी विभाग के नेतृत्व में प्रमाण पत्रों के जांच की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए मुंगेर में निगरानी अन्वेषण विभाग के इंस्पेक्टर रविरंजन पांडेय एवं शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवेंद्र कुमार झा द्वारा शिक्षकों से […]
मुंगेर: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. निगरानी विभाग के नेतृत्व में प्रमाण पत्रों के जांच की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए मुंगेर में निगरानी अन्वेषण विभाग के इंस्पेक्टर रविरंजन पांडेय एवं शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवेंद्र कुमार झा द्वारा शिक्षकों से शैक्षणिक व टीइटी के प्रमाण पत्रों का संकलन किया जा रहा है. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में निगरानी अन्वेषण विभाग द्वारा शिक्षकों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.
इसके तहत +2 से लेकर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के प्रमाण पत्र लिये जा रहे हैं. +2 एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों के प्रमाण पत्र की प्रति को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अभिप्रमाणित किया जा रहा है. जबकि मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के मूल प्रति से मिलान कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित किया जा रहा है.
नियोजन इकाई से लेना है दस्तावेज: शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ ही संबंधित नियोजन इकाई से भी उनके मूल आवेदन एवं नियोजन इकाई द्वारा बनाये गये मेधा सूची से संबंधित दस्तावेज संकलन करना है. इसके तहत +2 एवं उच्च विद्यालय के नियोजन इकाई जहां जिला परिषद, नगर निगम मुंगेर, नगर परिषद जमालपुर एवं नगर पंचायत खड़गपुर है. वहीं प्राथमिक व मध्य विद्यालय के नियोजन इकाई जिले के सभी 101 पंचायत के साथ ही प्रखंड व नगर निकाय की संस्था है. इन इकाइयों से शिक्षक नियोजन संबंधी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पत्र भेजा गया है. किंतु नियोजन इकाई अबतक संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है.
प्रमाण पत्रों के जांच की प्रक्रिया के तहत शिक्षकों से उनके प्रमाण पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं तथा पूरी जांच निगरानी विभाग को करनी है. इसके लिए मुंगेर में निगरानी के एक अधिकारी भी तैनात किये गये हैं.
देवेंद्र कुमार झा , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग