दिन में चली लू, शाम होते ही मौसम हुआ सुहाना
मुंगेर: जेठ माह के तपती दोपहरिया में अब सड़कों पर ऐसी वीरानी छा रही है मानो भगवान भास्कर ने कफ्यरू लगा दिया हो. चिलचिलाती धूप में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. पैदल चलने वाने राहगीरों की बात तो दूर, सड़क पर चलने वाहनों की संख्या भी नगण्य हो जाती है.शाम होते ही मौसम […]
मुंगेर: जेठ माह के तपती दोपहरिया में अब सड़कों पर ऐसी वीरानी छा रही है मानो भगवान भास्कर ने कफ्यरू लगा दिया हो. चिलचिलाती धूप में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. पैदल चलने वाने राहगीरों की बात तो दूर, सड़क पर चलने वाहनों की संख्या भी नगण्य हो जाती है.शाम होते ही मौसम काफी सुहाना हो गया.
चल रही ठंडी पुरवैया हवा ने लोगों का मन खुश कर दिया. दिन भर भीषण गरमी से त्रस्त लोग शाम होते ही पंखे व एयर कंडीशन के हवा को छोड़ कर अपने-अपने घर से बाहर ताजा व सुहाना हवा का आनंद उठाने निकल पड़े. कोई अपने आंगन में तो कोई अपने छत पर गरमी से निजात पाते नजर आये. सचमुच में दिन के प्रचंड गरमी को शाम की सुहानी हवा ने बिल्कुल भुला ही दिया.
पारा 42 डिग्री पार
चिलचिलाती धूप ने तो लोगों को घर में कैद कर दिया है. प्रात: होते ही सूर्य आग के गोल बरसाने शुरू कर देती है. सोमवार को मुंगेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. धूप की प्रचंडता इतनी थी कि लोग दिन में बाहर निकलना तो दूर अपने घरों के खिड़की-दरवाजे तक बंद कर लिए थे.