आग उगलती गरमी से सूख रहे फसल, जानवर पड़ रहे बीमार

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सूर्य की गरमी से फसल हो रहा नुकसान प्रतिनिधि , बरियारपुर आग उगलती गरमी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. इस गरमी के कारण जहां खेतों में लगे सब्जी के फसल सूख रहे है, वहीं जानवर बड़े पैमाने पर लू के शिकार हो रहे हैं. तेज धूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सूर्य की गरमी से फसल हो रहा नुकसान प्रतिनिधि , बरियारपुर आग उगलती गरमी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. इस गरमी के कारण जहां खेतों में लगे सब्जी के फसल सूख रहे है, वहीं जानवर बड़े पैमाने पर लू के शिकार हो रहे हैं. तेज धूप के कारण जमीन में नमी की कमी हो गयी है. जिससे खेतों में लगे खीरा, परवल, कद्दू, नेनुआ, करेला, ककड़ी, भिंडी सहित कई प्रकार के सब्जी फसल के पौधे सूखने लगे हैं. खेतों में नमी बरकरार रखने के लिए किसान पटवन भी करते. उत्पादित फसल के दाम खर्च के अनुरूप नहीं मिलने के कारण किसान खेतों में पटवन करने में भी कतरा रहे हैं. किसान वकील मंडल, अरुण गुप्ता, रासबिहारी, गोरेलाल मंडल ने बताया कि अगर यही हाल कुछ दिनों तक जारी रहा तो किसानों के फसल सुख जायेंगे और बाजार में सब्जी की कीमत में काफी इजाफा हो जायेगा. किसानों ने बताया कि किस प्रकार फसल को बचाना है उसकी भी जानकारी कृषि विभाग की ओर से नहीं दी जा रही है और न ही किसी प्रकार का सहायता. बीमार हो रहे पशु, पशुपालक परेशान आसमान से गिर रही लू के कारण बड़े पैमाने पर पशु लू की चपेट में आ रहे है. बरियारपुर बस्ती निवासी विजय मंडल का गर्भवती गाय लू की चपेट में आने से मौत हो गयी. पशुपालक विजय ने बताया कि 10 दिनों के अंदर उसकी गाय बच्चा देती लेकिन गरमी के कारण उसकी मौत हो गयी. लगभग 40 हजार का घाटा उठाना पड़ा है. उसने बताया कि वे गरीब परिवार से आते है. इस गाय से उन्हें काफी आशा है. लेकिन गाय की मौत ने उसकी कमर तोड़ कर रख दी. लू से अपने मवेशियों को बचाने के लिए पशुपालक काफी जद्दोजहद कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version