मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा हड़ताल
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे गृहरक्षक प्रतिनिधि , मुंगेरहड़ताली गृहरक्षकों का धरना मंगलवार को 19 वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता संघ के सचिव सरोज कुमार यादव ने की. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. […]
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे गृहरक्षक प्रतिनिधि , मुंगेरहड़ताली गृहरक्षकों का धरना मंगलवार को 19 वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता संघ के सचिव सरोज कुमार यादव ने की. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांग जायज है. जिसे हर कीमत पर सरकार को देना होगा. अगर समय रहते हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो गृहरक्षक उग्र आंदोलन करेगी. रंजीत कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. लेकिन सरकार की कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है. राम कन्हाय ने कहा कि सरकार निश्चित रुप से गृह रक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जो सही नहीं है. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि होमगार्ड में भी काफी पढ़े लिखे लोग है. सरकार उसे स्थायी रुप से बहाल कर ले तो गृह रक्षक अपने ही विभाग में स्थायी रुप से कार्यरत हो जायेगा. श्रीकांत सिंह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद नीतीश कुमार अपने वायदों को भूल गयी है. क्योंकि गृहरक्षकों के जो कल्याण की बात उन्होंने की थी. अब उसे पूरा करने में उनका कोई दिलचस्पी नहीं रही. मांझी सरकार द्वारा लिये गये फैसलों को अगर लागू कर दिया जाय तो गृहरक्षकों का कल्याण हो जायेगा. मौके पर अध्यक्ष दिवाकर कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, दशरथ यादव, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.