25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक के खाते से 30 हजार की फर्जी निकासी

प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध प्रसाद के खाते से जालसाजों ने 30 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली. चेक के माध्यम से की गयी इस निकासी में जहां चेक पर डॉ अनिरुद्ध प्रसाद का हस्ताक्षर नहीं है. वहीं जिस चेक से राशि की निकासी की गयी. वह चेक बुक उन्हें अबतक […]

प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध प्रसाद के खाते से जालसाजों ने 30 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली. चेक के माध्यम से की गयी इस निकासी में जहां चेक पर डॉ अनिरुद्ध प्रसाद का हस्ताक्षर नहीं है. वहीं जिस चेक से राशि की निकासी की गयी. वह चेक बुक उन्हें अबतक मिला भी नहीं है. घटना की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के खाता संख्या 10788981843 से चेक बुक संख्या 126526-126550 निर्गत है. जो चेक बुक डॉ अनिरुद्ध प्रसाद को प्राप्त नहीं हुआ है. इसी चेक बुक से चेक संख्या 126530 से जाली हस्ताक्षर कर भारतीय स्टेट बैंक के वासुदेवपुर शाखा से 30 हजार रुपये की फर्जी निकासी की गयी है. बैंक जाकर जब चिकित्सक ने इसकी शिकायत की और निकासी का चेक निकाला गया तो उस पर हस्ताक्षर भी उनका नहीं मिल रहा था. बावजूद राशि की निकासी की गयी है. इस मामले को लेकर डॉ प्रसाद ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें