बिहार में बॉटम से टॉप तक बनेगा आप का संगठन

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : उपस्थित आप कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार में आम आदमी पार्टी का संगठन टॉप टू बॉटम नहीं बल्कि बॉटम टू टॉप बनाया जायेगा. अर्थात पंचायत से नेतृत्व का चयन कर उसे राज्य स्तर तक पहुंचाया जायेगा. ये बातें आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर संदीप, सुबोध छवि एवं डॉ सुनीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : उपस्थित आप कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार में आम आदमी पार्टी का संगठन टॉप टू बॉटम नहीं बल्कि बॉटम टू टॉप बनाया जायेगा. अर्थात पंचायत से नेतृत्व का चयन कर उसे राज्य स्तर तक पहुंचाया जायेगा. ये बातें आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर संदीप, सुबोध छवि एवं डॉ सुनीता सिंह ने संयुक्त रूप से कही. कार्यकारिणी सदस्य ई. संदीप ने कहा कि मिशन बिहार संगठन विस्तार के तहत सभी जिला, जोनल एवं राज्य इकाई को भंग कर नये सिरे से संगठन बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि संपर्क प्रभारी के रूप में छवि सुमन को मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा तथा अभिषेक को लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा का दायित्व दिया गया है. मुंगेर शहर के संयोजक दिनेश सिंह बनाये गये हैं. जबकि मुंगेर सदर के संयोजक अनिमेष आनंद होंगे. पुष्पलता किरण को महिला को-ऑर्डिनेटर तथा सन्नी कुमार को छात्र संगठन का दायित्व दिया गया है. इस मौके पर मोहन यादव, मो. बबलू, मो. मुजाहिद आलम, अभिजीत पासवान, रमेश, प्रशांत मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version