एक महीने से बंद पड़ा है वार्ड संख्या 26 का प्याऊ

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बंद पड़ा प्याऊ प्रतिनिधि , जमालपुरएक ओर भीषण गरमी से आम जन जीवन परेशान हैं तथा पेय जल के लिये पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं नगर परिषद जमालपुर की संवेदनहीनता के कारण वार्ड संख्या 26 का प्याऊ पिछले एक महीने से खराब पड़ा हुआ है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बंद पड़ा प्याऊ प्रतिनिधि , जमालपुरएक ओर भीषण गरमी से आम जन जीवन परेशान हैं तथा पेय जल के लिये पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं नगर परिषद जमालपुर की संवेदनहीनता के कारण वार्ड संख्या 26 का प्याऊ पिछले एक महीने से खराब पड़ा हुआ है. इस प्याऊ का निर्माण नगर परिषद द्वारा 2.68 लाख रुपये की लागत से कराया गया था.स्थानीय निवासी राकेश कुमार एवं शंकर प्रसाद ने बताया कि पिछले एक महीने से अधिक समय से जहांगीरा पुलिस चौकी के ठीक बगल में स्थित प्याऊ से पानी नहीं आता है. निर्माण के समय से ही इस प्याऊ में बिजली का भी कनेक्शन सही से नहीं किया गया था जिसके कारण आरंभ से ही यह प्याऊ बीमार रहा है. नगर परिषद द्वारा किसी योजना को पूरा तो कर लिया जाता है परंतु उसके रख-रखाव के बारे में कोई सोचने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि गरमी के दिनों में तो वैसे ही पीने के पानी का अभाव बना रहता है, पानी का लेयर दिनों दिन नीचे जा रहा है. निजी चापाकल पर आफत बना हुआ है. ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर लगाया गया प्याऊ के खराब पड़ रहने के कारण आसपास के लोगों के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई है. कहते हैं वार्ड पार्षदवार्ड संख्या 26 के पार्षद गौतम आजाद ने बताया कि सरकार का कोई भी तंत्र जमालपुर की जनता को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर नहीं है. एक ओर जहां जमालपुर में पेयजल के लिए मारामारी मची है, वहीं मई महीने में नगर परिषद बोर्ड की बैठक भी नहीं बुलायी गई है.

Next Article

Exit mobile version