खड़गपुर में 24 घंटे से बिजली नहीं

हवेली खड़गपुर: हवेली खड़गपुर में पिछले 24 घंटे से विद्युत सेवा ठप पड़ गया है. इससे आम लोगों की परेशानी जहां बढ़ गयी है. वहीं किसानों को सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बिजली से संचालित होने वाले उद्योग-धंधे बुरी तरह प्रभावित हो गया है. सोमवार की शाम आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:42 AM

हवेली खड़गपुर: हवेली खड़गपुर में पिछले 24 घंटे से विद्युत सेवा ठप पड़ गया है. इससे आम लोगों की परेशानी जहां बढ़ गयी है. वहीं किसानों को सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बिजली से संचालित होने वाले उद्योग-धंधे बुरी तरह प्रभावित हो गया है. सोमवार की शाम आयी तेज आंधी के कारण खड़गपुर में कई स्थानों पर विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि तारापुर-सुलतानगंज के बीच 33 हजार वोल्ट का तार टूट गया है. इसके कारण खड़गपुर में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया.

बिजली आपूर्ति ठप होने से खड़गपुर में सोमवार की रात पूरी तरह अंधेरा छाया रहा. वहीं गरमी के कारण लोगों को रतजगा करना पड़ा. क्योंकि बिजली के कारण पंखा व कूलर नहीं चले. इधर बच्चों की पढ़ाई भी ठप रही. बिजली से संचालित होनेवाले छोटे-छोटे व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. हाल यह रहा कि टंकी में पानी भरने के लिए लोगों को जेनेरेटर का सहारा लेना पड़ा. बिजली पर आश्रित किसान भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. क्योंकि बिजली नहीं रहने के कारण खेतों में लगे फसलों की सिंचाई नहीं हो पायी. समाचार लिखे जाने तक विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सकी थी.

कहते हैं कनीय अभियंता : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि खड़गपुर क्षेत्र में बिजली के तार कई स्थानों पर टूट गया है, जबकि तारापुर-सुलतानगंज मार्ग में 33 हजार वोल्ट के तार टूट गये हैं. क्षतिग्रस्त पोल व तार को दुरुस्त किया जा रहा है. जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version