भाग रहा जलस्तर, पेयजल की हो रही समस्या

प्रतिनिधि , तारापुर उमस भरी गरमी के कारण जहां आम लोगों का जीना दूभर हो गया है, वहीं प्रखंड में जल स्तर भी काफी तेजी से नीचे भाग रहा है. लेकिन पीएचइडी विभाग का दावा है कि अभी तक जल स्तर की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. पीएचइडी विभाग द्वारा दर्जनों चापाकल लगाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि , तारापुर उमस भरी गरमी के कारण जहां आम लोगों का जीना दूभर हो गया है, वहीं प्रखंड में जल स्तर भी काफी तेजी से नीचे भाग रहा है. लेकिन पीएचइडी विभाग का दावा है कि अभी तक जल स्तर की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. पीएचइडी विभाग द्वारा दर्जनों चापाकल लगाये गये हैं. जिसमें कई चापाकल खराब पड़े हैं. जबकि कई चापाकल जल स्तर भागने के कारण पानी देना बंद कर दिया है. कुछ चापाकल वैसे हैं जो पानी तो दे रहा, लेकिन उससे बालू निकल रहा है. प्रखंड के देवगांव गांव के कमेटी हॉल के समीप वर्षों से चापाकल खराब पड़ा हुआ है. प्रखंड में ऐसे कई चापाकल बेकार पड़ा हुआ है. विभाग के सहायक अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि गरमी के पहले कई चापाकलों पर पानी नहीं भरा जाता है. जिससे कारण वह बंद रहता है. लेकिन गरमी आते ही पानी की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे चापाकलों की सूचना जैसे ही मिलती है. उसे मिस्त्री के माध्यम से अविलंब दुरुस्त किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र का जल स्तर बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version