रेलवे ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण से यातायात बाधित

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : अधूरा पड़ा रेलवे ओवर ब्रिज प्रतिनिधि , बरियारपुररेलवे ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण से यातायात व्यवस्था पूरे तरह प्रभावित हो चुका है. वर्ष 2005 में इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. वर्ष 2008 से कार्य बंद हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : अधूरा पड़ा रेलवे ओवर ब्रिज प्रतिनिधि , बरियारपुररेलवे ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण से यातायात व्यवस्था पूरे तरह प्रभावित हो चुका है. वर्ष 2005 में इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. वर्ष 2008 से कार्य बंद हो गया. रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य जब प्रारंभ हुआ तो लोगों को लगा कि साल दो साल में जाम की समस्या से उन्हें छुटकारा मिल जायेगा. लेकिन आज 10 वर्ष बाद भी ओवर ब्रिज निर्माण कार्य अधर में ही लटका पड़ा हुआ है. ब्रिज निर्माण कार्य के लिए सड़क को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. बड़े-बड़े गढ्ढें में सड़क तब्दील हो गया. निर्माण कार्य जब रुका तो पुन: आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. वर्ष 2005 से ही इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद है. जबकि छोटे सवारी वाहनों के भरोसे ही इस मार्ग की इज्जत बरकरार है. इस मार्ग में मोटर साइकिल से चलना भी जानलेवा साबित हो रहा है. सड़क नहीं होने के कारण बरियारपुर तिनबटिया से स्टेशन पहुंचने में लोगों के पसीने छुटने लगते हैं. बरियारपुर के उमेश रजक, राहुल मंडल, आशो दास ने कहा कि मार्ग अवरुद्ध होने से यहां का विकास भी बाधित हो गया है. न तो जिला प्रशासन को कुछ लेना देना है और न ही सरकार का कोई ध्यान है.

Next Article

Exit mobile version