कोच एटेंडेंट पैसा लेकर एसी कोच में कराता है यात्रा विक्रमशिला एक्सप्रेस विलंब से पहुंची जमालपुर फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : स्टेशन में हंगामा प्रतिनिधि , जमालपुरएक ओर जहां रेल अधिकारी एसी कोच में अनाधिकार यात्रा करने वालों को दंडित करने के लिए कार्रवाई करने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी ओर कोच एटेंडेंट द्वारा पैसा लेकर एसी कोच में यात्रा कराया जाता है. इसके कारण कभी कभी अप्रिय घटना का उन्हें शिकार बनना पड़ता है. ऐसा ही मामला बुधवार को डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस में देखने को मिला. जब अवैध रूप से यात्रा करने वाले यात्री तथा उन्हें प्रश्रय देने वाले कोच एटेंडेंट के बीच जम कर झड़प हो गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची ही थी कि एसी टू टायर के 98073 बोगी में हो हल्ला होने लगा. साथ ही के एक कोच में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरीराज सिंह भी भागलपुर जा रहे थे. उस समय भाजपा के कुछ नेता भी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ही उपस्थित थे. इस बीच कोच एटेंडेंट तथा उनके कतिपय कुछ दलालों में बीच कहासुनी और झंझप हो गया. यात्री सरोज कुमार, मो तफज्जूल, दुष्यंत कुमार ने बताया कि उनलोगों के पास सामान्य टिकट है तथा कोच एटेंडेंट द्वारा उनसे पैसा लेकर दिल्ली से ही एसी कोच में यात्रा कराया जा रहा था. इस बीच उनसे 1800 रुपये मांगे गये. दुष्यंत के पास पैसे की कमी होते देख कोच एटेंडेंट ने उसके पैन कार्ड छीन लिये. जिसके कारण इस प्रकार की स्थिति बनी. उधर कई यात्रियों ने बताया कि यात्रियों तथा कोच एटेंडेंट के बीच धरहरा रेलवे स्टेशन के पास जम कर मारपीट भी हुई. इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
डाउन विक्रमशिलाा एक्सप्रेस के एसी बोगी में झड़प
कोच एटेंडेंट पैसा लेकर एसी कोच में कराता है यात्रा विक्रमशिला एक्सप्रेस विलंब से पहुंची जमालपुर फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : स्टेशन में हंगामा प्रतिनिधि , जमालपुरएक ओर जहां रेल अधिकारी एसी कोच में अनाधिकार यात्रा करने वालों को दंडित करने के लिए कार्रवाई करने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी ओर कोच एटेंडेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement