सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण

पूर्व में दिया था जिलाधिकारी ने ईंट सोलिंग सड़क निर्माण का आश्वासन फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण प्रतिनिधि, मुंगेर जमालपुर प्रखंड के फरदा रविराय टोला के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के पहुंचा और उनसे मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने अतिक्रमण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

पूर्व में दिया था जिलाधिकारी ने ईंट सोलिंग सड़क निर्माण का आश्वासन फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण प्रतिनिधि, मुंगेर जमालपुर प्रखंड के फरदा रविराय टोला के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के पहुंचा और उनसे मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में उत्पन्न समस्या की जानकारी दी. समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण परमानंद राय, संजय कुमार राय, राम बहादुर राय, अनिल राय, जर्नादन मिश्र, कमल नयन, सुबोध राय ने बताया कि आजादी के इतने साल बाद भी तीन हजार के आबादी वाले रवि राय टोला को मुख्य सड़क एनएच से नहीं जोड़ा गया. सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न कर विवाद एवं शांति भंग किया जा रहा है. जबकि वह रास्ता आम गैर मजरुआ है. अतिक्रमण मुक्त कर सड़क निर्माण की मांग को ग्रामीणों ने पूर्व में भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा था. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि एसडीओ और एएसपी जाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे और तत्काल उस पर ईंट सोलिंग कर रास्ता बना दिया जायेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि सांसद कोटा से सड़क निर्माण के लिए योजना भी पास हुआ. लेकिन एक व्यक्ति के दबंगई के कारण आजतक इस रास्ते में सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया अविलंब इस दिशा में ठोस पहल की जाय. मौके पर पूर्व मुखिया नाथो यादव, ओंकार कुंवर, रामस्वारथ राय, शंकर राय, विनोद राय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version