शहर की सड़कों पर ठेला चालकों की मनमानी, राहगीर परेशान

मुंगेर : शहर की सड़कों पर इन दिनों ठेला चालकों की मनमानी चलती है. जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं राहगीरों की भी परेशानी काफी बढ़ गयी है और आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक, आजाद चौक, अस्पताल रोड, कोतवाली रोड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:04 PM

मुंगेर : शहर की सड़कों पर इन दिनों ठेला चालकों की मनमानी चलती है. जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं राहगीरों की भी परेशानी काफी बढ़ गयी है और आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक, आजाद चौक, अस्पताल रोड, कोतवाली रोड में सड़क के बीचों-बीच सब्जी और फल का ठेला लगा रहता है.

बीच सड़क पर ही वे अपने सामग्री को बेचते हैं. जिससे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ता है. अगर कोई राहगीर उसे ठेला हटाने के लिए कहता है तो ठेला चालक उससे उलझ पड़ता है. इतना ही नहीं ठेला चालक एकजुट होकर विरोध करने वाले राहगीर से हाथा पाई तक कर बैठते हैं. अमूमन लोग ठेला चालक से मुंह नहीं लगाना चाहते है. अत्यधिक जरूरी पड़ने पर ही ठेला चालक को ठेला साइड में लगाने को कहते है.

सबसे अधिक ठेला राजीव गांधी चौक से एक नंबर ट्रैफिक के बीच लगता है. जो सड़कों पर ही अपना कारोबार पसार देते है. रोजाना जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक के अधिकारियों की गाड़ी गुजरती है जो ठेला चालकों की मनमानी से अवगत है. बावजूद सड़कों पर ठेला चालकों की मनमानी रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

Next Article

Exit mobile version