विधायक ने किया दौरा, लोगों की मांग पर की घोषणा

जमालपुर : स्थानीय जदयू विधायक शैलेश कुमार ने शुक्रवार को जमालपुर के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का दौरा किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी. इस बीच उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुन कर उनके निष्पादन के लिए कई घोषणाएं की. सबसे पहले विधायक अपने समर्थकों के साथ इंदरुख पूर्वी पंचायत पहुंचे. उन्होंने वहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:04 PM

जमालपुर : स्थानीय जदयू विधायक शैलेश कुमार ने शुक्रवार को जमालपुर के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का दौरा किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी. इस बीच उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुन कर उनके निष्पादन के लिए कई घोषणाएं की. सबसे पहले विधायक अपने समर्थकों के साथ इंदरुख पूर्वी पंचायत पहुंचे. उन्होंने वहां के ग्रामीणों की मांग पर काली स्थान के निकट एक प्याऊ विधायक मद से बनाने की घोषणा की.

रामपुर से इंदरुख तक पूर्व की अनुशंसित सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए पीएचडी के कार्यपालक अभियंता से बात की. बाद में रामनगर पंचायत पहुंचे. जहां मोरचा पर स्थित स्कूल के पास एक चापाकल लगाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गयी. विधायक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वहां चापाकल लगा दिये जायेंगे.

नया रामनगर में मंदिर के निकट एक प्याऊ की मांग पर उन्होंने कहा कि प्याऊ का निर्माण एमएलए कोटे से किया जायेगा. अंत में वे नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 के सिकंदर पुर पहुंचे. स्थानीय निवासी विजय चौधरी, ज्ञानेंद्र कुमार, नकुल ठाकुर ने उनसे पूर्वी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की मांग की. मौके पर अनिल यादव, विपिन कुमार सिंह, अविनाश जायसवाल, रामविलास दिवाकर, गोपाल कृष्ण, शैलेंद्र कुमार, रामबृक्ष तांती, विपिन राय तथा विजय मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version