विश्व पर्यावरण दिवस पर गुलशन न उजड़े नाटक का मंचन
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : नाटक प्रस्तुत करते कलाकार. प्रतिनिधि, जमालपुर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार की देर संध्या जमालपुर इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स में रेल इंजन कारखाना द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. पहले चरण में पावर प्वाइंट द्वारा पर्यावरण के महत्व […]
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : नाटक प्रस्तुत करते कलाकार. प्रतिनिधि, जमालपुर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार की देर संध्या जमालपुर इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स में रेल इंजन कारखाना द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. पहले चरण में पावर प्वाइंट द्वारा पर्यावरण के महत्व एवं इसकी सुरक्षा व संरक्षा को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें बताया गया कि हम पर्यावरण के प्रति ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करेंगे तो अगली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. इस कड़ी में अनेक सुझाव एवं विशेषज्ञों की सलाह से लोगों को अवगत कराया गया. दूसरे चरण में ” गुलशन न उजड़े ” नामक लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी. महेश कुमार द्वारा निर्देशित नाटक में वनस्पतियों के महत्व को समझाते हुए इसकी संरक्षा को लेकर जीवंत संदेश दिया गया था. केपी ढ़काल, संजीव, रंजन राय, आरके पूनम, राम कुमार तथा शशि की भूमिका को लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का संचालन एडब्लूओ राजीव कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी एनके सिम्हा ने किया. मौके पर डॉ जेके प्रसाद, डॉ पीके सिंघानिया, उपमुख्य यांत्रिक अभियंता बीपी वर्णवाल, एके हाजरा, तरुण कुमार, आरएस भारती, प्रवीण कुमार, एके हलधर मुख्य रूप से मौजूद थे.