शुक्रवार की ट्रेन पहुंची शनिवार को, यात्री हलकान
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : अपनी ट्रेन का इंतजार करते रेल यात्री प्रतिनिधि] जमालपुर दिल्ली से चल कर भागलपुर की ओर आने वाली मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला शनिवार को भी लगातार बना रहा. आलम यह रहा कि कई ट्रेन तो अनिश्चित विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची तो […]
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : अपनी ट्रेन का इंतजार करते रेल यात्री प्रतिनिधि] जमालपुर दिल्ली से चल कर भागलपुर की ओर आने वाली मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला शनिवार को भी लगातार बना रहा. आलम यह रहा कि कई ट्रेन तो अनिश्चित विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची तो शुक्रवार को यहां पहुंचने वाली कई ट्रेन शनिवार को पहुंची. इसके कारण सबसे अधिक परेशानी आरक्षित टिकट ले कर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रही. प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की संध्या 18:15 बजे यहां पहुंचने वाली 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल शनिवार को मध्य रात्रि बाद 01:15 बजे आई. शनिवार वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी पांच घंटे से अधिक विलंब से चली. 22406 डाउन आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से बारह घंटे विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रात: 09:15 बजे है. डाउन गरीब रथ के अनिश्चित विलंब से चलने कारण 22405 अप भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ के समय को री-शिडयूल्ड किया गया. बताया गया कि यह ट्रेन शनिवार की दोपहर 13:30 के बजाय भागलपुर से रात्रि 23:00 बजे खुलेगी. इसी प्रकार आनंद विहार से चल कर भागलपुर तक आने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:02 के बजाय दोपहर 15:45 बते जमालपुर पहुंची. वहीं 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 13420 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस, 13071 सुपर एक्सप्रेस, 13133 अप सियालदह मुगलसराय एक्सप्रेस तथा 13409 अप मालदह जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक-एक घंटा विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.