155 इंफैंटरी 6 गोल से जीता

जमालपुर: सेंट्रल कमांड इंटर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2013-14 में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में 111 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) कुमाऊं को 6 गोल से हराकर 155 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर पायी. खेल के 28 वें मिनट में 155 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 12:00 AM

जमालपुर: सेंट्रल कमांड इंटर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2013-14 में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में 111 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) कुमाऊं को 6 गोल से हराकर 155 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर पायी. खेल के 28 वें मिनट में 155 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) के जर्सी नंबर-8 निरोज तमांग ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. उसके बाद जर्सी नंबर 3 राकेश कुमार कौल, जर्सी नंबर 5 राजेश कुमार, जर्सी नंबर 14 राजीव तमांग ने 1-1 गोल किये. जर्सी नंबर 17 नवनीत सिंह ने 75 वें एवं 82 वें मिनट में लगातार दो गोल कर टीम को 6-0 की बढ़त दिला दी.

दूसरे मैच में 153 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) डोगरा ने 120 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) बिहार को 2-1 से रौंद डाला यह मैच अंत तक रोमांचक बना रहा. 19 वें मिनट में 153 इन्फैंटरी बटालियन (टीए) डोगरा टीम के जर्सी नंबर 6 ए. खालको एवं 79 वें मिनट में जर्सी नंबर 11 बूटा राम ने गोल किये. अंतिम क्षण में विपक्षी टीम के जर्सी नंबर 6 आरके सिंहुआ ने मैदानी गोल कर अंतर को 2-1 बना दिया. निर्णायक के रूप में कृष्णानंद परवीन शंकर सिंह, मृत्युंजय सिंह तथा सुदीप कुमार गुप्ता थे. विजयी टीमों को 969 रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट (टीए) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेम शंकर एवं कैप्टन अतुल पारासर ने बधाई दी. मैच को सफल बनाने में मुख्तियार, ह. आजम खां, मु. अंसारी, पीएम यादव एवं नायव सुबेदार एसएन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version