10.प्रखंड की खबरें :-
कृषक गोष्ठी आयोजित संग्रामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआरटी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नुजीवीडु सीड्स लिमिटेड की ओर से रविवार को कृषक गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भागलपुर के सहायक प्रबंधक संजय कुमार तिवारी ने बताया कि किसान कम पानी वाले खेत में किसान संकर धान की खेती कर उत्पादन क्षमता […]
कृषक गोष्ठी आयोजित संग्रामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआरटी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नुजीवीडु सीड्स लिमिटेड की ओर से रविवार को कृषक गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भागलपुर के सहायक प्रबंधक संजय कुमार तिवारी ने बताया कि किसान कम पानी वाले खेत में किसान संकर धान की खेती कर उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं. खेतों में होने वाले व्याधियों के रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर गौतम कुमार एवं गणेश कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे. आप का जनता जोड़ो अभियान शुरू बरियारपुर . आम आदमी पार्टी का जनता जोड़ो अभियान का शुभारंभ नौवागढ़ी केंद्रीय परिषद से प्रारंभ हो गया. जिसका नेतृत्व लोकसभा संपर्क प्रभारी छवि सुमन कर रहे हैं. अभियान का मुख्य उद्देश्य मुंगेर विधानसभा के नगरपालिका क्षेत्र व ग्राम पंचायतों में एक मजबूत संगठन तैयार करना है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति बदलने के बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. अभियान में पुष्पलता किरण, शीला शंख, जॉन साहब, मो. मुजाहिद आलम, मो. बबलू मुख्य रूप से मौजूद थे.