19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब रहने वाले चार बीएलओ से पूछे जायेंगे स्पष्टीकरण

प्रतिनिधि , जमालपुरनिर्वाचन कार्यों के प्रति जुड़े निचले तंत्र कितने लापरवाह बने हुए हैं, इसका नजारा यहां देखने को मिला. चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर बीडीओ द्वारा बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई थी. परंतु आदेश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के एक तथा शहरी क्षेत्र के तीन बूथों […]

प्रतिनिधि , जमालपुरनिर्वाचन कार्यों के प्रति जुड़े निचले तंत्र कितने लापरवाह बने हुए हैं, इसका नजारा यहां देखने को मिला. चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर बीडीओ द्वारा बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई थी. परंतु आदेश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के एक तथा शहरी क्षेत्र के तीन बूथों से वहां के बीएलओ गायब पाये गये. बताया जाता है कि प्रखंड के सभी 167 मतदान केंद्रों पर नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, वर्षों से गायब या चिह्नित के नामों को हटाने तथा पूर्व में मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धिकरण के लिए बूथों पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई थी. कड़ी धूप के साथ उमस के बावजूद लगभग बूथों पर कमोवेश बीएलओ उपस्थित रहे. परंतु ग्रामीण द्वोत्र के बूथ संख्या 86 तथा शहरी क्षेत्र के बूथ संख्या 130, 131 तथा 147 पर से वहां के बीएलओ दिन भर अनुपस्थित रहे. इसके कारण उन क्षेत्रों के मतदाता अपने बीएलओ के इंतजार करते रह गये. इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें