जमालपुर के फुटकर विक्रेताओं का होगा बायो-मिट्रिक सर्वे

फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के किया जायेगा डाटा संग्रह जमालपुर के विभिन्न चार स्थानों पर लगेगा शिविर प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के फुटकर विक्रेताओं का बायोमिट्रिक सर्वे का काम 11 जून गुरुवार से आरंभ हो जायेगा. इस दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के डाटा संग्रह किये जायेंगे. इस बात की जानकारी न्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के किया जायेगा डाटा संग्रह जमालपुर के विभिन्न चार स्थानों पर लगेगा शिविर प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के फुटकर विक्रेताओं का बायोमिट्रिक सर्वे का काम 11 जून गुरुवार से आरंभ हो जायेगा. इस दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के डाटा संग्रह किये जायेंगे. इस बात की जानकारी न्यू एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया के प्रशिक्षण समन्वयक विजय सिंह ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए जमालपुर के विभिन्न चार स्थानों पर शिविर लगाये जायेंगे. इनमें शनि मंदिर, भारत माता चौक, सदर बाजार फांड़ी तथा नयागांव शामिल हैं. फुटकर दुकानदारों को इन शिविरों में अपना फोटो, आइडी प्रूफ तथा बैंक एकाउंट नंबर लेकर आना होगा. सर्वे के बाद उनकी पहचान तय कर सरकार द्वारा बनायी योजना के तहत उन्हें लाभ दिलाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इसको अमली जामा पहनाने के लिए फुटकर विक्रेता समिति का भी गठन किये जाने की प्रक्रिया जारी है. जो यह तय करेगी कि शहर के किस भाग में फुटकर विक्रेता रहेंगे और किस भाग में नहींऔर कहां वेंडर जोन तैयार किया जाये. इस समिति में सबसे अधिक भागीदारी फुटकर विक्रेताओं की ही होगी.इसके अलावा एनजीओ, असंगठित मजदूरों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन, ट्रैफिक तथा जिला पुलिस, बैंक एवं प्लानर के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी इस समिति की नेतृत्व करेंगे. इसे राज्य सरकार का अनुमोदन प्राप्त है. उन्होंने बताया कि इससे फुटपाथ तथा जाम की स्थिति से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version