अलग-अलग मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना में अलग अलग मामले को ले कर रविवार को दो मामले दर्ज किये गये. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि भागलपुर के अकबरनगर के बसंतपुर निवासी सुरेश मंडल के पुत्र अनिल कुमार अनल द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध कांड संख्या 65/15 दर्ज किया गया है. […]
प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना में अलग अलग मामले को ले कर रविवार को दो मामले दर्ज किये गये. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि भागलपुर के अकबरनगर के बसंतपुर निवासी सुरेश मंडल के पुत्र अनिल कुमार अनल द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध कांड संख्या 65/15 दर्ज किया गया है. पीडि़त द्वारा कहा गया है कि वर्ष 1989 में उसकी माता उर्मिला देवी के नाम पर गायत्री नगर में जमीन खरीदी गयी थी. जिस पर प्रकाश चंद्र यादव, रामनरेश यादव तथा रोहित यादव द्वारा पायलिंग किया जा रहा था. मना करने पर उन लोगों ने मारपीट की तथा गले से सोने का एक चेन तथा साढ़े बारह हजार रुपये छीन लिये. वहीं आपसी विवाद को लेकर जमालपुर थाना के वलीपुर निवासी अख्तर अली ने आरोप लगाया है कि मो. गियास अंसारी, मो. टीपू, मो. सुलतान तथा अतिया बानों ने उसके घर में जबरन प्रवेश कर उसकी पत्नी तथा पुत्री के साथ मारपीट की तथा सोने का एक टॉप छीन लिया. इस संबंध में कांड संख्या 64/15 दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है.