उद्घाटन के 20 दिन बाद ही थाना भवन में ही आयी दरार

तारापुर: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तारापुर में मॉडल थाना भवन का निर्माण किया गया और पिछले 18 मई को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही कई पुलिस भवनों के उद्घाटन के दौरान तारापुर थाना भवन का भी उद्घाटन किया. लेकिन महज बीस दिन में ही नवनिर्मित भवन के कई कमरे में दरारें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:30 AM
तारापुर: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तारापुर में मॉडल थाना भवन का निर्माण किया गया और पिछले 18 मई को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही कई पुलिस भवनों के उद्घाटन के दौरान तारापुर थाना भवन का भी उद्घाटन किया. लेकिन महज बीस दिन में ही नवनिर्मित भवन के कई कमरे में दरारें आ गयी है और छत से पानी भी रिसने लगा है.

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम पटना द्वारा थाना भवन का निर्माण लगभग 80 लाख की लागत से कराया गया और भवन को हैंड ओवर भी नहीं किया गया. हाल यह है कि भवन की दीवार में दरारें आ गयी और कई कमरों में पानी का रिसाव भी होने लगा है. द्वितीय मंजिल के कई कमरे दरक गये हैं और तीसरे मंजिल के छत की सतह में भी दरारें आ गयी है.

रिकॉर्ड रूम जहां पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जायेंगे वहां भी पानी का रिसाव हो रहा है. कई कमरों में तो पानी का जलजमाव की स्थिति है. समरसेबल चलने पर दीवार के अंदर लगे पाइप से भी पानी का रिसाव होता है. संवेदक द्वारा विभाग को भवन हैंड ओवर भी नहीं किया गया है. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि भवन के कई हिस्से दरक गये हैं और कई स्तर पर समस्या है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी गयी है.

थाना भवन का निर्माण 80 लाख की लागत से किया गया. नये भवन में पानी का रिसाव होना और दीवार में दरारें आना है संवेदक की लापरवाही को दर्शाता है. इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत करेगी और भवन की वस्तु-स्थिति से अवगत करायेगी.
नीता चौधरी, विधायक

Next Article

Exit mobile version