महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन

चिकित्सक पर कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने का आरोपफोटो संख्या : 4 फोटो कैप्सन : अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण यादव प्रतिनिधि : मुंगेर सदरअस्पताल में महिला चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं रहने के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है . सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण यादव उर्फ सत्तो यादव सोमवार से सदर अस्पताल के मुख्य द्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 6:05 PM

चिकित्सक पर कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने का आरोपफोटो संख्या : 4 फोटो कैप्सन : अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण यादव प्रतिनिधि : मुंगेर सदरअस्पताल में महिला चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं रहने के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है . सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण यादव उर्फ सत्तो यादव सोमवार से सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन प्रारंभ किया. ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक द्वारा कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने के संबंध में यह अनशन आरंभ किया गया है. अनशन स्थल पर दो अलग-अलग पोस्टर पर लिखा गया है कि ” सदर अस्पताल में जच्चा- बच्चा से खिलवाड़ बंद करो. गर्भवती महिलाओं पर अत्याचार बंद करो. चिकित्सक व नर्सों की मनमानी नहीं चलेगी. जब तक महिला चिकित्सक निर्मला गुप्ता को जिले से नहीं हटाया जाता, तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा ”. उन्होंने कहा है कि गुरुवार की रात 10 बजे वह एक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा. उस समय कोई महिला चिकित्सक प्रसव वार्ड में नहीं थी. जब पता लगाया गया तो जानकारी हुई कि डॉ निर्मला गुप्ता की ड्यूटी है जो उस समय मौजूद नहीं थी. महिला चिकित्सक की काफी खोजबीन के बाद भी वे नहीं मिली. इसी बीच भगवान भरोसे महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. जन्म के साथ ही बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गयी. जिसे एक निजी नर्सिंग होम में शीशे में रखा गया है. उसने जिलाधिकारी से मांग किया कि वे कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाली उक्त महिला चिकित्सक को दंडित करें. ताकि भविष्य में मरीजों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़े. उसने कहा है कि जब तक उसकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version