हम के दिग्गजों का आज होगा खड़गपुर में जमावड़ा

प्रतिनिधि , मुंगेरखड़गपुर के आरएसके उच्च विद्यालय में मंगलवार को हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित कई पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता भाग लेंगे. यह सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हम के जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने कहा कि पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि , मुंगेरखड़गपुर के आरएसके उच्च विद्यालय में मंगलवार को हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित कई पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता भाग लेंगे. यह सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हम के जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के साथ प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, सम्राट चौधरी, महाचंद्र सिंह, वृष्ण पटेल, नीतीश मिश्रा सहित अन्य नेता खड़गपुर पहुंच रहे हैं. नेताओं के आगमन को लेकर 15 दिन पूर्व से ही तैयारियां की जा रही थी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति के राजेश चौधरी, मुकेश मांझी, भुनेश्वर मांझी, दिलीप तुरी, राजेंद्र मांझी, कृष्ण कुमार, प्रदुमन मांझी ने अथक प्रयास किया है.

Next Article

Exit mobile version