जंफर बदलने के क्रम में जूनियर लाइन मेन घायल

मुंगेर: शहर के दलहट्टा स्थित बिजली के एक खंभे पर चढ़ कर जंफर बदलने के दौरान लाल दरबाजा पावर ग्रिड का जूनियर लाइन मेन अनिल कुमार बिजली के झटके से घायल हो गया. जिसे सहयोगियों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:54 AM
मुंगेर: शहर के दलहट्टा स्थित बिजली के एक खंभे पर चढ़ कर जंफर बदलने के दौरान लाल दरबाजा पावर ग्रिड का जूनियर लाइन मेन अनिल कुमार बिजली के झटके से घायल हो गया. जिसे सहयोगियों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने पहुंच कर घायल जूनियर लाइन मेन के स्थिति का जायजा लिया. साथ ही हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
प्राप्त समाचार के अनुसार दलहट्टा में बिजली के खंभे पर जंफर कटे होने की जानकारी मिलने पर जूनियर लाइन मेन व उनके सहयोगी उस स्थल पर पहुंचे. साथ ही बिजली के खंभे पर चढ़ कर वह जंफर बदलने लगा. ट्रांसफॉर्मर से लाइन का स्विच कटे होने के बावजूद भी रिटर्निग लाइन आ गई. जिसका झटका लगते ही वह खंभे से सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा.

जिसके कारण उसका सिर फट गया एवं शरीर में भी गहरी चोटें आयी. सहयोगी मिस्त्री द्वारा उसे शीघ्र अस्पताल में भरती कराया गया. जिसके कारण उसकी जान बचायी जा सकी. घायल जूनियर लाइन मेन खगड़िया जिले के वैसा निवासी गांव का रहने वाला बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version