घर का ताला तोड़ कर तीन लाख नगद सहित जेवरात की चोरी
प्रतिनिधि, तारापुरतारापुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित प्रकाश केसरी के घर सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर का दो ताला तोड़ कर तीन लाख नगद सहित जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी प्रकाश केसरी के आवेदन पर तारापुर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध […]
प्रतिनिधि, तारापुरतारापुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित प्रकाश केसरी के घर सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर का दो ताला तोड़ कर तीन लाख नगद सहित जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी प्रकाश केसरी के आवेदन पर तारापुर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त समाचार के अनुसार प्रकाश केसरी का पूरा परिवार अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में भाग लेने देवघर गया हुआ था. सोमवार की देर रात्रि चोरों ने घर का ताला तोड़ कर गोदरेज से तीन लाख रुपये नगद एवं दो लाख रुपये मूल्य की जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावे चोरों ने राकेश मसाला के 35 कार्टून मसाला भी गायब कर दिये. प्रकाश केसरी तारापुर बाजार में बिस्कुट, चॉकलेट सहित अन्य समानों का सप्लाई करता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.