मलेमास मेले को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक
समपार फाटक को लेकर रेल लाइन जाम करेंगे सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : बैठक करते सर्वदलीय समिति के सदस्य प्रतिनिधि, बरियारपुरप्रत्येक तीन वर्ष पर ऋषिकुंड में लगने वाले मलेमास मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बुधवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जदयू के पंचायत […]
समपार फाटक को लेकर रेल लाइन जाम करेंगे सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : बैठक करते सर्वदलीय समिति के सदस्य प्रतिनिधि, बरियारपुरप्रत्येक तीन वर्ष पर ऋषिकुंड में लगने वाले मलेमास मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बुधवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जदयू के पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय ने की. बैठक में मुख्य रूप से ऋषिकुंड पथ एवं ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक का अबतक निर्माण नहीं किया जाना का मुद्दा छाया रहा. ऋषिकुंड के महंत राजाराम दास ने बताया कि मलेमास मेले की जानकारी प्रदेश सरकार एवं स्थायी जनप्रतिधियों को दी गयी. बावजूद अबतक सफाई तक आरंभ नहीं किया गया है. भीषण गरमी को देखते हुए शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं जगह-जगह शेड निर्माण करने का निर्णय लिया गया. जबकि ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक निर्माण को लेकर पूर्व रेलवे के जीएम कोलकाता एवं रेल मंत्रालय तक को आवेदन दिया गया. बावजूद समपार फाटक का निर्माण नहीं किया गया. इतना ही नहीं ऋषिकुंड पथ भी जर्जर है. इस दिशा में भी अबतक सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेले के पांच दिन पूर्व यदि सारी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो रेल मार्ग को बाधित कर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपमुखिया चंद्रदिवाकर कुमार शर्मा, राजद के विपिन कुमार राय, लोजपा के मुरारी कुमार, भाजयुमो के रंजीत कुमार, हम के सुनील कुमार राय, आप के बलराम राय, राजद के राजाराम गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.