12.सदर अस्पताल की खबरें :-
पीट- पीट कर कर्ता को किया घायलफोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : घायल युवक मुंगेर . लाल दरबाजा स्थित श्मसान घाट पर बुधवार को शहर के पांच नंबर वार्ड निवासी कर्ता मिथलेश कुमार मिश्रा को उसके ही ममेरे भाई नीरज गोश्वामी ने लाठी-डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज […]
पीट- पीट कर कर्ता को किया घायलफोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : घायल युवक मुंगेर . लाल दरबाजा स्थित श्मसान घाट पर बुधवार को शहर के पांच नंबर वार्ड निवासी कर्ता मिथलेश कुमार मिश्रा को उसके ही ममेरे भाई नीरज गोश्वामी ने लाठी-डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. घायल युवक अपने पिता के शव का दाह संस्कार करने लाल दरवाजा श्मशान घाट आया था.दो बाइक के टक्कर में एक घायलफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : घायल युवक मुंगेर . बासुदेवपुर थाना के समीप बुधवार को दो बाइक के टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल युवक की पहचान चंडी स्थान निवासी हरिश्चंद्र सिंह के पुत्र शैलेंद्र सिंह के रूप में की गयी. वह बाजार से वापस अपना घर लौट रहा था.